हमारे संस्थान का विज़न शैक्षिक संचार एवे प्रौद्योगिकी में पेशेवर सुधार एवं प्रगति के विभिन्न पहलुओं में राष्ट्रीय पथप्रदर्शक एवं अग्रणी बनना, सिद्धांत, अनुसंधान, व्यवहार और मूल्यों की संहिता का आधार बनना, नवाचारों के उपयोग द्वारा, डिजाइन के साथ संयोजन में अनुसंधान, गुणकारी शैक्षिक मीडिया सॉफ्टवेयर के संसाधन केन्द्र के निर्माण एवं प्रबंधन से और प्रौद्योगिकी एवं शिक्षाशास्त्र के एकीकरण के आयोग द्वारा समाधान प्रदान करना है।